ग्रेटर नौएडा यथार्थ हास्पिटल की बडी लापरवाही आई सामने

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नौएडा के गाँव डाढा निवासी मनोज डाढा की धर्मपत्नी श्रीमति गीता भाटी को कुछ दिन पहले दर्द होने पर यथार्थ ग्रेटर नौएडा मे भर्ती किया गया था जिसमे डाक्टरो ने बताया की इनको अपेन्डीकस है ऑपरेशन करना पडेगा पीड़ित परिवार ने कहा ठीक है आप करो जिसके पश्चात अस्पताल प्रबन्धन ने छोटे से माईनर आपरेशन के लगभग 5 लाख रूपये ले लिए और आपरेशन माईनर होना था परन्तु अस्पताल की लापरवाही से बडा आपरेशन कर दिया ओर आपरेशन के टाँके गलत भर दिये जिसमे मरीज का घाव अन्दर तक दिख रहा ओर दर्द जस का तश बना हुआ है और परिवार का कहना है यथार्थ अस्पताल के मालिक से मिलने का प्रयास किया गया तो वह मिले नही उनके स्टाफ ने बेटे के साथ बदसलूकी की जिस पर पीड़ित परिवार मरीज को लेकर काफी परेशान है
कब मिलेगा इस प्रकार के पीड़ितो को न्याय क्या चलती रहेगी यथार्थ अस्पताल की मन मरजी सवाल आज भी जिंदा है