पिछड़ा वर्ग, गरीब, किसान, मज़दूर विरोधी है भाजपा सरकार : रामकुमार तंवर

ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार तवर द्वारा दिन पर्ती दिन बढ़ती महंगाई का विरोध जताया।
दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई का विरोध करते हुए राम कुमार तंवर ने कहा कि महंगाई का सबसे ज्यादा असर देश के पिछड़ा वर्ग समुदाय पर सबसे अधिक पड़ता है देश के अंदर सबसे ज्यादा मजदूर एवं किसान वर्ग पिछड़ा वर्ग से ही आता है जिस वर्ग को रोज कमाना और खाना होता है आज देश का पिछड़ा वर्ग सबसे दयनीय स्थिति में पहुंच गया है वैसे ही कोरोना काल के चलते हुए आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है उसके बावजूद भी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आए दिन महंगाई आसमान को छूती जा रही है आज डीजल पेट्रोल रसोई गैस कि कीमतों में हो रहे लगातार वृद्धि के कारण आम जनता इनको उपयोग करने में असमर्थ महसूस कर रही है परंतु भाजपा सरकार के कानों पर जो भी नहीं रेंग रही है जिसके चलते देश के अंदर आक्रोश का माहौल उत्पन्न होता जा रहा है हम भाजपा सरकार की केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार से यह मांग करते हैं कि तुरंत इन बढ़े हुए दामों को वापस लेकर आम जनता को राहत देने का काम करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगा भाजपा सरकार हमेशा ही जन विरोधी फैसले लेकर यह स्पष्ट कर देती है कि भाजपा सरकार हम इसे हमेशा से ही पूंजी पतियों की सरकार रही है इन्हें किसानों एवं मजदूरों से कोई हमदर्दी नहीं है आज देश भर का किसान आंदोलन कर रहा है जिसके अंदर सैकड़ों किसानों ने अपनी जान तक दे दी है परंतु फिर भी केंद्र की सरकार अपनी हठधर्मिता आगे किसी की सुनने को तैयार नहीं है और किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं हो रही है जिसके चलते पूरे देश के किसानों में भाजपा सरकार के खिलाफ रोष उत्पन्न हो गया है इसलिए हम केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द बढ़ी हुई कीमतों को वापस ले और किसान मजदूर पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग को शीघ्र अति शीघ्र रात दिलाने का कार्य करें वरना जो जनता सरकार बना सकती है वह जनता सरकार को उखाड़ कर फेंकना भी जानती है

Related posts

Leave a Comment