लॉकडाउन की सक्ति के बावजूद चोरो ने करि लाखो की चोरी।

ग्रेटर नोएडा | श्रुति नेगी :

कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ग्रेटर नोएडा के कासना व ईकोटेक-एक थाना के क्षेत्र में आने वाली मोबाइल की दुकान व फैक्ट्री में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया है जिसके बाद पोइस ने मामले की जांच श्रुत क्र दी है। मोबिए के दुकान जो कमल सिंह की है जो  कासना चौराहे पर एसएम ट्रेडर्स के नाम से थी। इस दुकान से चोर 36 स्मार्ट फोन, ईयरफोन, पावर बैंक, एसेंसिरीज सहित कई अन्य सामान चुरा ले गए है। पूरे सामान की कीमत लगभग पांच से साथ लाख के करीब है।

दूसरी चोरी ईकोटेक-1 थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री से की गई है। फैक्ट्री से चोरो ने दो हजार डेटा केबल व लैपटॉप चुराया। ग्रेटर नोएडा के  एडीसीपी नोएडा विशाल पांडेय ने बताते हुए कहा की “दोनों चोरी के मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी खगाली जा रही है। और चोरो का पर्दा फर्श किया जाएगा”

समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है  पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें और अगर मदद करना चाहते हैं तो पेटीएम करें 9810402764

Related posts

Leave a Comment