GBU बना विदेशी छात्रों की पसंद।

ग्रेटर नोएडा | श्रुति नेगी :

ग्रेटर नोएडा का गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) विदेशी छात्रों की पसंद है। रिकार्ड्स के अनुसार सत्र 2021-22 के लिए अभी तक 260 विदेशी छात्रों ने आवेदन पत्र भरा है।  प्रबंधन को उम्मीद है कि इस बार पिछले सत्र से भी अधिक आवेदन पत्र आएंगे। कोरोना महामारी के कारण इस बार विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सारी एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन करने की तैयारी पूरी कर ली है।  गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के पढ़ने का औसत साल साल बढ़ रहा है।

विदेशी छात्रों के दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। विवि के अंतरराष्ट्रीय मामलों के निदेशक डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि विदेशी छात्रों का दाख़िला विश्वविद्यालय के अन्तरराष्ट्रीय संबंध विभाग के माध्यम से होता है।  विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग का भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, शिक्षा मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ आदि के साथ सहयोग हैं। इनके जरिये भी आवेदन आते हैं। वहां आवेदन करने के बाद विवि में आवेदन आता है।

समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है  पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें और अगर मदद करना चाहते हैं तो पेटीएम करें 9810402764

Related posts

Leave a Comment