किसान एकता संघ ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

ग्रेटर नॉएडा | शालू शर्मा :
दिनांक 26 मार्च को किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यह कार्य महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी के नेतृत्व में किया गया। इस बात की जानकारी किसान एकता संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने दी। संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर ने बताया कि पिछले 4 महीने से लगातार आंदोलनरत किसानों की कोई सुध लेने वाला नहीं है।
इस आंदोलन में करीब 300 किसानों की शहादत हो चुकी है। संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज भारत बंद के अवसर पर जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर तीन काले कानूनों को खत्म करने की मांग की गयी। एमएसपी को कानून बनाने की मांग और बिजली पराली अधिनियम 2020 को रद्द करने की बात की गयी। डीजल पेट्रोल रसोई गैस की कीमतों को कम करने के संबंध में भी ज्ञापन सौंपा गया और काले कानूनों को खत्म करने की मांग की गयी। इस मौके पर गीता भाटी ,श्री कृष्ण बैसला, बृजेश भाटी, राकेश नागर, कृष्ण नागर, सीपी सोलंकी,जगदीश शर्मा ,सुनील भाटी ,मनीष बीडीसी कपिल कसाना आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment