वेव ग्रुप की जमीन पर नोएडा प्राधिकरण का कब्ज़ा

नोएडा | शालू शर्मा
नोएडा प्राधिकरण ने वेव मेगा सिटी सेण्टर की 1.08 लाख वर्ग मीटर व्यावसायिक जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है।प्राधिकरण का कहना है की वेव ग्रुप लगभग 2,500 करोड़ की राशि जमा नहीं कर पायी जिसके बाद सख्त कदम उठाते हुए नोएडा प्राधिकरण ने जमीन पर कब्ज़ा कर लिया। इसके साथ ही वेव ग्रुप के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की गयी है।
सेक्टर 25 ए ​​और सेक्टर 32 में पुनर्निर्मित भूमि में दो इमारतें है। इसमें 43 मंजिला संरचना शामिल है। इसके आलावा कुछ खाली जमीन भी है।[प्राधिकरण का कहना है की इस जमीन के अलावा भी इस समूह को 1.08 लाख वर्ग मीटर आवंटित की गयी थी।
लेकिन कुछ कारणवश 11 फरवरी को यह आवंटन प्राधिकरण द्वारा रद्द कर दिया गया था। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने पीटीआई को बताया कि जमीन लीज रेंट में लगभग 2,500 करोड़ रुपये बकाया है।इस बात के जवाब में वेव ग्रुप का कहना है की नोएडा प्राधिकरण की उच्च-स्तरीय कार्रवाई एक गैरकानूनी कार्य है जिससे खरीदारों सहित सभी हितधारकों को भारी नुकसान होगा।अब देखना ये होगा की इस मामले की कारवाही कब तक होगी।

Related posts

Leave a Comment