सेक्टरो में वाटर ड्रेन व सीवर मैनहोलो को बन्द करने वालों के ख़िलाफ़ ग्रेनो प्राधिकरण के दूारा नोटिस जारी।

ग्रेटर नोएडा | कपिल कुमार:
आप सभी शहर वासियों को सूचित किया जाता है कि जिन सेक्टर वासियों के द्वारा ड्रेन चेंबर या सीवर मैनहॉल अपने मकान के आगे रैंप में बंद किए हुए हैं उन पर प्राधिकरण के द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया हैं। प्राधिकरण ने 7 दिन का समय सेक्टर वासियों को दिया है जिसमें सेक्टर वासी अपने रैंप में से ड्रेन चेंबर अथवा सीवरमैन हॉल को निकलवाने का कष्ट करें जिससे ग्रेटर नोएडा शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यह ड्रेन चेंबर व सीवरमैन हॉल इसलिए बनाए हैं ताकि किसी गली में वर्षा ऋतु का पानी इकट्ठा ना हो और प्रॉपर रूप से ड्रेन चेंबर से पानी होते हुए बाहर नाले में चला जाए। लेकिन कुछ सेक्टर वासियों के द्वारा रैंप में ड्रेन चेंबर को बंद करने के कारण शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। मेरा सभी शहर वासियों से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि अपने अपने रैंप में से ड्रेन चेंबर अथवा सीवर मैनहॉल को निकलवाने का कष्ट करें ताकि प्राधिकरण को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े बहुत-बहुत धन्यवाद आप सभी का आएये हम सभी अपने सहयोग से अपने शहर को स्मार्ट शहर बनाने में साथ निभाएगा।

समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें और शेयर करें

Related posts

Leave a Comment