सड़कों से हटेंगे पुराने वाहन और जिले में स्थापित होंगे वार रूम।

ग्रेटर नॉएडा : उत्तर प्रदेश सरकार प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह सक्रिय है। खास तौर पर एनसीआर के जिलों में वायु प्रदूषण को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सख्ती बरती है। गुरुवार को उन्होंने प्रदेश के सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान प्रदूषण को रोकने और पराली जलाने संबंधी कई अहम आदेश दिए।

वायु प्रदूषण को रोकने के लिये किये गये उपायों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इन सभी जनपदों में वार रूम स्थापित किये जायें। रोड डस्ट मैनेजमेन्ट के अन्तर्गत सप्ताह में कम से कम 2 दिन सड़कों एवं पेड़-पौधों में जल का छिड़काव कराया जाये।10 साल पुराने डीजल एवं 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों का परिचालन सख्ती से रोका जाये। बाजारों में नो व्हीकल जोन बनायें जायें। निर्माण स्थलों की मॉनिटरिंग कराई जाये तथा इस सम्बन्ध में एनजीटी की गाइडलाइन्स का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।

Related posts

Leave a Comment