अस्पतालों एवं शिक्षण संस्थानों के द्वारा किसानों एवं शहर के लोगों को सस्ते दरों पर दें सुविधाएं अन्यथा होगा आंदोलन। चौधरी प्रवीण भारतीय।

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में प्राधिकरण के द्वारा सैकड़ों शिक्षण संस्थाओं एवं अस्पतालों को भूखंड सस्ते दरों पर आवंटित किए हैं। ग्रेटर नोएडा के स्थानीय किसानों एवं शहर के लोगों को निशुल्क एवं कम दरों पर शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधाएं दिलाने हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ओएसडी संतोष कुमार को ज्ञापन सौंपकर सभी सुविधाएं लागू कराने की मांग की।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अस्पतालों एवं शिक्षण संस्थानों को सस्ते दरों पर भूखंड आवंटित करते हुए लीज डीड में कहा है कि सभी अस्पतालों को 2 घंटे सुबह 2 घंटे शाम को सभी शहर के लोगों के लिए ओपीडी फ्री रहनी चाहिए। 10% बेड ऑपरेशन एवं दवाइयां गरीब लोगों के लिए निशुल्क मिलनी चाहिए। ग्रेटर नोएडा के द्वारा स्कूलों के लिए आवंटित की गई भूखंड के साथ भी यह शर्त है कि प्रत्येक विद्यालय को 10 बच्चों को कक्षा प्रथम में बिल्कुल निशुल्क दाखिला दिया जाए। प्रत्येक शिक्षण संस्थान के द्वारा ग्रेटर नोएडा के मूल किसानों के 20% बच्चों को ट्यूशन फीस में 25% प्रत्येक वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिक्षण संस्थान को कम से कम दो गरीब बच्चों को निशुल्क दाखिला दिया जाए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सभी अस्पतालों एवं शिक्षण संस्थानों को यह दिशा निर्देश दिए गए हैं लेकिन यहां किसानों की जमीन पर बने अस्पताल एवं शिक्षण संस्थानों के द्वारा यहां के स्थानीय किसानों एवं ग्रेटर नोएडा शहर के लोगों को कोई भी लाभ नहीं दिया जा रहा है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि यहां के मूल किसानों एवं शहर के लोगों को यह सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए अन्यथा 1 सप्ताह बाद करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान चौधरी प्रेम प्रधान कुलवीर भाटी कृष्ण नागर एडवोकेट अनिल भाटी जीत सिंह बेसोया सुधीर लौर मनीष कसाना आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment