डीएनडी (DND) और चिल्ला बॉर्डर पर होगी रैंडम टेस्टिंग।

नोएडा | शालू शर्मा :
कोरोना (COVID-19) संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज डीएनडी (DND) और चिल्ला बॉर्डर पर कोरोना (COVID-19) की रैंडम टेस्टिंग करवाई जाएगी। सीएमओ (CMO )डॉक्टर दीपक ओहरी ने जानकारी दी है कि जिले में प्रवेश करने वालो व्यक्तियों की रैंडम टेस्टिंग होगी और इस कार्य के लिए 2 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में 2 व्यक्ति मौजूद होंगे जो संदिग्ध की जांच करेंगे।
इन बॉर्डर के आलावा बस स्टेशन,मेट्रो स्टेशन,भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी लोगो की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी। फिलहाल जिले में हर रोज 3500 टेस्टिंग हो रही है। 1500 आरटीपीसीआर (RTPCR) और 2000 एंटीजन परिक्षण किये जा रहे है। कोरोना की स्तिथि चिंताजनक होती जा रही है। जिला गौतम बुद्ध नगर के सभी अस्पतालों को कोरोना महामारी के लिए तैयार रहने को कहा है। यहाँ के जिम्स और कोविड-19 अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इन अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध है। डीएम का कहना है कि कोरोना को रोकने के लिए प्रशाशन अलर्ट है।

Related posts

Leave a Comment