RBI के गवर्नर उर्जित पटेल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए दिया इस्तीफा

नई दिल्ली(वीके चौधरी):- आरबीआई के गवर्नर उर्जित आर पटेल ने आज इस्तीफा दे दिया है, पटेल ने अपने इस्तीफे के पीछे निजी वजह बताई है,
हालांकि कहा जा रहा है कि गवर्नर उर्जित पटेल और केंद्र सरकार के बीच कई मुद्दों पर मतभेद और तनातनी की स्थिति थी,हालांकि पिछले दिनों आरबीआई की बोर्ड बैठक के बाद खबर आई थी कि सरकार और उर्जित पटेल के बीच चीजें ठीक हो गई हैं, लेकिन सोमवार को अचानक उन्होंने इस्तीफा दे दिया है उर्जित पटेल ने अपने बयान में कहा, ‘मैं व्यक्तिगत कारणों की वजह से तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं, बीते वर्षों में आरबीआई में काम करना मेरे लिए गर्व की बात रही, इस दौरान आरबीआई के अधिकारियों, प्रबंधन और स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला,मैं आरबीआई बोर्ड के सभी निदेशकों और सहकर्मियों का शुक्रिया अदा करता हूं”आपको बता दें कि वर्ष 2016 में RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम जी राजन के बाद उर्जित आर पटेल RBI के गवर्नर बने थे उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया है।

Related posts

Leave a Comment