यमुना एक्सप्रेसवे पर 1 तारीख से फास्टैग से टोल की वसूली

ग्रेटर नोएडा | शालू शर्मा :
यमुना एक्सप्रेसवे पर जल्द से जल्द फास्टैग की सुविधा शुरू करने को लेकर यमुना इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YIDA ) ,आईडीबीआई (IDBI ) और जेपी इंफ्राटेक के बीच बैठक हुई । यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर ,मथुरा और आगरा टोल टोल टैक्स बूथ पर फास्टैग सिस्टम लागू होगा। 1 अप्रैल से इसकी शुरुआत हो जाएगी। टूल बूथ पर फास्टैग के लिए 2-2 लेन आरक्षित की जाएँगी।
इसके आलावा “यमुना एक्सप्रेसवे साथी “ऐप की भी जाँच की जाएगी। इसके तहत इन 3 टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों के फ़ोन में “यमुना हाईवे साथी” ऐप का होना अनिवार्य है। इसके लिए अब हाईवे से गुजरने वाले लोगो के फ़ोन चेक नहीं किये जायेंगे बल्कि सेंसर द्वारा ही “यमुना हाईवे साथी “के QR कोड को रीड कर लेगा।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ (CEO ) डॉ अरुणवीर सिंह ने बिना फास्टैग के चलने वाली गाड़ियों के लिए अलग लेन बनवाने के दिशानिर्देश दिए है ताकि जाम की स्तिथि न पैदा हो।

Related posts

Leave a Comment