गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से जुड़ेगी मेट्रो की रेड लाइन।

गाजियाबाद | श्रुति नेगी :
अब गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक जाने में होगी यात्रियों को राहत। सब सही रहा तो जल्द ही न्यू बस अड्डा पे आने वाली रेड मेट्रो लाइन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से जोड़ दी जाएगी। कुछ दिन पहले गाजियाबाद के संसद व केंद्रीय मंत्री वी.के सिंह की अध्यक्षता में डीएमआरसी और जीडीए के साथ दिल्ली में बैठक हुई। इस बात चीत में वीके सिंह ने डीएमआरसी और जीडीए को न्यू बस अड्डा से रेलवे स्टेशन तक का सर्वे करने निर्देश दिया। यहाँ से अंडरग्रॉउंड मेट्रो का जाना बहुत मुश्किल है पर अभी 2 विकल्पों पर विचार विमर्श किया जा रहा है। न्यू बस अड्डे दे रेलवे स्टेशन का राष्ट सिर्फ 20 मिनट का है जिसमे अगर मेट्रो लाइन जुड़ जाए तो 20 हज़ार लोगो को राहत मिलेगी।

Related posts

Leave a Comment