सिंधराज अधाना व ईश्वर मावी का ग्राम टीला व अफजलपुर में हुआ जोरदार स्वागत।

प्रधानमंत्री मोदी जी के फोन से बढ़ा हौसला : सिंघराज अधाना

ग्रेटर नॉएडा : वीरवार को लोनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टीला शहबाजपुर व ग्राम अफजलपुर में पैरा ओलंपिक खेलों में रजत व कांस्य पदक जीतने वाले सिंघराज अधाना व भाजपा नेता ईश्वर मावी के पहुंचने पर सैकड़ों ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़े, आतिशबाजी, फूलमाला व पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए पैरा ओलंपिक खेलों में दो दो पदक जीतने वाले सिंघराज अधाना ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी नकारात्मक विचारों को नहीं आने दिया वह हमेशा सकारात्मक सोचते रहे बचपन में पोलियो की खुराक ना मिल पाने के कारण उनके दोनों पैर खराब हो गए थे वह बैसाखी के सहारे चल पाते थे लेकिन उनके मन में यह उम्मीद हमेशा रहती थी कि वह एक दिन अपने देश का नाम रोशन करेंगे उन्होंने बताया की मेरी इस कामयाबी के पीछे मेरे द्वारा किया गया लगातार प्रयास है मेरा भी सपना था कि मैं एक दिन पैरा ओलंपिक खेलों में शामिल होकर पदक हासिल करूं और देश का नाम रोशन करूं।
उन्होंने कहा कि मैं देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भी आभारी हूं जिन्होंने मेरे पदक जीतने के बाद मुझसे फोन पर बात कर मेरा हौसला बढ़ाया उनके बढ़ाए गए हौसले के कारण ही मैं दो दो पदक जीत पाया।
दोनों गांव में अलग अलग जगह सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि लोगों को केवल सफलता दिखाई देती है लेकिन उस सफलता के पीछे छिपा हुआ संघर्ष किसी को नहीं दिखाई देता उन्होंने दिव्यांगों और नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि वह पैरा ओलंपिक विजेता सिंघराज आधाना से प्रेरणा लें जिन्होंने जीवन में अनेक चुनौतियां और कठिनाइयों का सामना करते हुए भी पैरा ओलंपिक खेलों में पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया।
जिला पंचायत सदस्य सूरज मावी ने कहा कि सिंघराज अधाना जी नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और देश के गौरव हैं वह स्वयं उनके प्रशंसक हैं।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में भाजपा नेता एडवोकेट राजीव गुर्जर, डाक्टर धनेंद्र मावी, क्रिकेटर सुमित प्रताप सिंह, मनोज कुमार, संजीव कुमार, सूबेदार परशुराम, सुरेश प्रधान, अशोक भाटी, लीलू भगत जी, कबीर मावी, मास्टर श्याम सिंह, अशोक एडवोकेट, बाबू बंसल, नितिन मावी, जिले सिंह मावी, गौरव मावी व नीटू भाटी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment