दिल्ली यूनिवर्सिटी के टीचर्स ने निकाला मार्च

नई दिल्ली | शालू शर्मा :
लम्बे समय से सैलरी ग्रांट न मिलने पर सोमवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU ) के टीचर्स ने मार्च निकाला। सोमवार को वीसी ऑफिस ,नार्थ कैंपस में बड़ी तादाद में टीचर्स ने जमा होकर सीएम आवास तक “अधिकार रैली “निकाली। ये मार्च दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (DUTA )द्वारा निकला गया जिसमे टीचर्स और कर्मचारियों के साथ छात्र भी मौजूद रहे। दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल के न मिलने पर टीचर्स ने सीएम के नाम ज्ञापन सोंपा।
दिल्ली सरकार द्वारा इन कॉलेजो को 82.79 करोड़ की सैलरी ग्रांट जारी की गयी है परन्तु दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (DUTA )का कहना है कि यह पूरी नहीं है। इस राशि से केवल जनवरी महीने तक का ग्रांट जारी किया जा सकता है।
विरोध रैली को संबोधित करते हुए (DUTA ) के प्रेजिडेंट राजीव रे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि “हम स्वतंत्र विचार वाले व्यक्ति हैं। अगर दिल्ली सरकार हमारे खिलाफ नीतियां बनाती है, तो हम निश्चित रूप से अपनी आवाज उठाएंगे। हम यहां अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। हम कुछ भी अनुचित नहीं कर रहे हैं। हम शिक्षा प्रणाली को बचाने के लिए लड़ रहे हैं, और हम इस लड़ाई को जीतेंगे।

Related posts

Leave a Comment