व्यापार मंडल ने वैक्सीनेशन मे जुटीं महिला स्वास्थ्य कर्मियों को लंच बॉक्स किए भेंट।

ग्रेटर नोएडा | कपिल कुमार :

कोविड महामारी के इस दौर में जहां कुछ लोग आपदा में अवसर तलाशकर लोगों की जेब काटने में लगे हैं, वहीं दादरी व्यापार मंडल के पदाधिकारी लगातार असहाय व जरूरतमंद लोगों की सेवा में जुटे हैं। जिसके तहत शुक्रवार को व्यापार मंडल के द्वारा दादरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन कार्य मे जुटी महिला स्वास्थ्य कर्मियों को लंच बॉक्स का वितरण किया गया। ताकि महामारी के इस दौर में देश की सेवा में जुटी इन महिला स्वास्थ्य कर्मियों को समय से भोजन भी मिल सके। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने वैक्सीनेशन कार्य कर रहीं टीमों का उत्साहवर्धन किया और महामारी से बचाव में उनका अहम योगदान बताया।
व्यापार मंडल दादरी के अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता मनोज गोयल ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग के कुछ मित्रों से खबर मिली थीं कि दादरी क्षेत्र में एएनएम (महिला स्वास्थ्य कर्मी) सुबह से लेकर देर शाम तक वैक्सीनेशन का कार्य कर रहीं हैं। ताकि क्षेत्र के लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके। लेकिन उनके सामने दोपहर के भोजन की समस्या आ रही है। ऐसे में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज सुबह टीमों के वैक्सीनेशन पर निकलने से पूर्व ही सभी महिला स्वास्थ्य कर्मियों को दादरी सरकारी अस्पताल में लंच बॉक्स का वितरण किया गया।

इस अवसर पर 55 महिला स्वास्थ्य कर्मियों को लंच बॉक्स भेंट किए गए। ताकि वो वैक्सीनेशन के इस महत्वपूर्ण कार्य पर जाने के दौरान अपना भोजन साथ ले जा सकें और वैक्सीनेशन के कार्य को और अधिक गति मिल सके। इस अवसर पर उनके साथ व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष पवन बंसल, केशव गोयल, कपिल चौधरी, सतेंद्र चौहान, अंकित, सोनल गर्ग, ईश्वर वर्मा, तरुण शर्मा आदि लोग उपस्तिथ रहे।

समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें और अगर मदद करना चाहते हैं तो पेटीएम करें 9810402764

Related posts

Leave a Comment