भा.कि.यु.अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों से मिले।

ग्रेटर नॉएडा (अशोक तोंगड़) : भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना के नेतृत्व में बरातघरो मे सिलाई बुनाई एवं कढ़ाई एव कंप्यूटर ट्रेनिंग केंद्र एवं लाइब्रेरी खुलवाने के लिए और गांव में पशु पालने वाले पशु पालको के लिए नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों से मिले और चौधरी महेश कसाना राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अखंड के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रवीण मिश्रा जी से मिले और पशु पालक की समस्याओं को रखा गया और सभी समस्याओं से रूबरू कराया कि नोएडा प्राधिकरण की पशु पकड़ने वाली गाड़ियों के द्वारा आवारा पशुओं के साथ में गलत तरीके से आवारा पशुओं के साथ साथ दुधारु पशुओं को भी पकड़ लिया जाता है। और फिर पशु छोडने की एवज मे पशु पालको से मोटे पैसे मांगे जाते हैं जिस पर महेश कसाना जी के द्वारा कड़ी आपत्ति की गई और पशु पालको के लिए दिल्ली की तर्ज पर डेयरी फार्म अलॉट करने की मांग रखी और जब तक प्राधिकरण पशु पालको के लिए जमीन की व्यवस्था नहीं करती तब तक किसी पशु पालक के पशुओं को नोएडा प्राधिकरण की गाड़ियों के द्वारा पशुओ को न पकड़ा जाए और दूसरी मांग भारतीय किसान यूनियन अखंड के द्वारा सभी बारात घरों में सिलाई कढाई बुनाई कंप्यूटर आदि सिखाने के लिए ट्रेनिंग केंद्र खोले जाए जिससे ग्रामीण युवाओ एवं महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ट्रेनिंग देकर दस्तकार बनाकर आत्मनिर्भर बनाया जा सके

जो जनहित में बहुत ही आवश्यक है इस पर ACEO श्री प्रवीण मिश्र जी के द्वारा जल्द समस्याओं का हल कराने का आश्वासन भा.कि.यु.अखंड को दिया इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज अवाना, राकेश अवाना, सतीश अवाना, लोकेश उर्फ नीतू अवाना आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment