किसानो के लिए सौगात लायी बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है | बीजेपी के इस घोषणा पत्र में किसानों के लिए कई लोकलुभावन वायदे किए गए हैं |
जिसमे की किसानो को पेंशन देने की योजना की घोषणा की गयी है साथ ही 6000 रुपए की निश्चित रकम देना भी शामिल है
इसके अलावा घोषणा पत्र में देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों के लिए पेंशन योजना शुरू करने का प्रस्‍ताव है| इसके जरिए 60 साल की उम्र के बाद किसानों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी | बीजेपी के घोषणा पत्र में हर कृषि क्षेत्र के लिए भी कुछ योजना है जिसके चलते कृषि क्षेत्र की उत्‍पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है|
घोषणा पत्र में बताया गया है कि 1 से 5 साल तक के लिए बिना किसी ब्‍याज के किसान क्रेडिट कार्ड लोन दिए जाएंगे | लोन की राशि 1 लाख रुपये तक की होगी| तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों के स्‍वैच्छिक रजिस्‍ट्रेशन का प्रावधान होगा| कृषि उत्‍पादों के निर्यात को बढ़ावा देने और आयात को कम करने की व्‍यवस्‍था होगी | बीजेपी की ओर से किसानों को गुणवत्‍तापूर्ण बीज का वायदा भी किया गया है|

Related posts

Leave a Comment