प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को जनपद में सफल बनाने के लिए पंचायत राज विभाग की बड़ी कार्रवाई।

गांव गांव में एलईडी वैन के माध्यम से कराया जा रहा है व्यापक प्रचार-प्रसार।

गिरते हुए भूजल स्तर को बचाने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को जनपद में जन आंदोलन का रूप प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी वैन के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक जनसामान्य को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से जोड़कर जन आंदोलन के रूप में प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को संचालित किया जा सके। इस क्रम में पंचायती राज विभाग के तत्वाधान में जेवर ब्लाक के अंतर्गत महाबलीपुर ग्राम पंचायत में एलईडी वैन के माध्यम से ग्रामीणों में प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया गया। जहां पर उन्हें पानी के दुरुपयोग को रोकने, बरसात के पानी का संचयन करने तथा खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में नारे को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया ताकि गिरते हुए भूजल स्तर को बढ़ाया जा सके।

Related posts

Leave a Comment