सेंसेक्स के बढ़ते स्तर ने बनाया रिकॉर्ड

दीपिका सक्सैना|ग्रेटर नॉएडा

लोकसभा चुनाव के सभी चरण के मतदान होते ही भारतीय शेयर बाजार में रौनक बढ़ती जा रही है| ऐसा अभी तक पहली बार है जब सप्‍ताह के दूसरे दिन ही सेंसेक्‍स शुरुआती मिनटों में 200 अंक की तेजी के साथ 39,550 के स्‍तर पर आ गया | इससे पहले कभी भी सेंसेक्स ने इतनी बड़ी बढ़त दर्ज नहीं की |
बीते समय में सेंसेक्‍स 39,500 के नीचे ही रहा है | सेंसेक्स के साथ साथ निफ्टी भी 52 अंक बढ़कर 11,880 के स्‍तर पर आ गया |
बढ़त वाले शेयरों में एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, रिलायंस, बजाज ऑटो और सन फार्मा शामिल है|वहीं लाल निशान पर कारोबार करने वाले टाटा मोटर्स, यस बैंक, टाटा स्‍टील, एयरटेल और इन्‍फोसिस के शेयर रहे |
साथ ही आपको बता दे की इन शेयर के बढ़ने का कारण लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों में मोदी सरकार की वापसी के संकेत मिलना कहा जा रहा है |निवेशकों को उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए की सत्ता वापसी से आर्थिक सुधारों की गति बनी रहेगी और पहले कार्यकाल में जिन कार्यों को शुरू किया गया उन्हें और तेजी से आगे बढ़ाया जायेगा | इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रेपो रेट में कटौती कर सकती है जबकि मोदी सरकार के जीएसटी स्‍लैब में बदलाव की उम्‍मीदों को लेकर भी निवेशकों में उत्‍साह बढ़ गया है |

Related posts

Leave a Comment