गाजियाबाद। महाराजगंज जेल में बंद कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी का गाजियाबाद में डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का प्लॉट शुक्रवार को पुलिस ने जब्त कर लिया। शुक्रवार दोपहर गाजियाबाद पहुंची कानपुर पुलिस की पांच सदस्यीय टीम ने थाना मधुबन बापूधाम पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की।
कानपुर नगर के फीलखाना एसएचओ सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर विवेक शर्मा, एक हेड कांस्टेबल व दो कांस्टेबल के साथ पहुंचे थे। सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विधायक और उनके सहयोगियों आठ पर जाजमऊ थाना पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है।
इसी के तहत उनकी संपत्तियों को तलाश कर जब्त किया जा रहा है। छानबीन में मधुबन बापूधाम आवासीय योजना में इरफान सोलंकी और उनकी पत्नी नसीमा सोलंकी के नाम पर दर्ज 300 वर्गमीटर के प्लॉट के बारे में जानकारी हुई थी। इसे स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार को मुनादी करा जब्त कर लिया गया है।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, सर्कल रेट के हिसाब से इस प्लॉट की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस प्लॉट समेत अब तक पुलिस विधायक व उनके सहयोगियों की 40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
बता दें कि जाजमऊ डिफेंस कालोनी में महिला नजीर फातिमा के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने अपने गुर्गों से प्लॉट में बनी झोपड़ी में आग लगवा दी थी। जिसके बाद पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कार्रवाई से बचने के लिए विधायक और उनका भाई फरार हुए थे। फर्जी आधार कार्ड से यात्रा करने का भी आरोप था।
विधायक का घर सील करने पहुंची कानपुर पुलिस ग्रेटर नोएडा से लौटी
इरफान सोलंकी के ग्रेटर नोएडा में स्थित फ्लैट को सील करने शनिवार को ग्रेटर नोएडा पहुंची कानपुर पुलिस को बिना कारवाई लौटना पड़ा। स्थानीय पुलिस ने बताया जिस फ्लैट को पुलिस सील करने पहुंची थी, वह किसी दूसरे व्यक्ति को बेचा जा चुका है। इससे पुलिस को वापस लौटना पड़ा। ग्रेटर नोएडा के एक्सप्रेस पार्क व्यू अपार्टमेंट में सोलंकी का थ्री बीएचके फ्लैट था। यह फ्लैट सितंबर 2022 में गौरव नाम के व्यक्ति को बेचा जा चुका है
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.