कुछ दिन पहले शिवसेना द्वारा बुर्के पर प्रतिबन्ध लगाने की माँग पर मसहूर गीतकार जावेद अख्तर ने अपनी टिपण्णी देते हुए कहा कि देश में अगर बुरखे पर प्रतिबन्ध लगा तो आने वाले समय में घूंघट प्रथा पर प्रतिबंध लगाना चाहिए |
जावेद अख्तर ने कहा की कई ऐसे देश है की जहाँ बुर्के पहनने पर पाबंधी नहीं है पाबंधी बस चहेरे को ढकने से है , उन्होंने हाल में हुए श्रीलंका के नए कानून का उदहारण देते हुए कहा कि वहाँ भी बुर्का पहनो, लेकिन चेहरा ढका हुआ नहीं होना चाहिए का कानून है | जावेद अख्तर ने कहा की उन्हें इस बात से आपत्ति नहीं है की बुरखे पर बेन हो लेकिन वह चहाते है की केंद्र सरकार राजस्थान में मतदान से पहले घूँघट पर भी प्रतिबन्ध लगा दे |
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.