अब ऑनलाइन हल हो सकती है आपकी यह 16 समस्याएँ

टीकम सिंह

ग्रेटर नॉएडा के सभी लीगो को प्राधिकरण के चक्कर लगाने की समस्या से 1 जून से छुटकारा मिलेगा |यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि आईसीआईसीआई की ओर से सोमवार को प्राधिकरण बिलिंग,प्रार्थना पत्र देने, लीज रेंट जमा करने आदि 16 सुविधाएं एक जून से ऑनलाइन कर दी जाएंगीं। साथ ही उन्होंने बताया की एक जून से आवंटी प्रबंधन सिस्टम भी लागू किया जाएगा।
16 सुविधाएं जो ऑनलाइन हल होंगी उनमे लीज रेंट जमा करने, बिजली-पानी, सीवर आदि के कनेक्शन, विभिन्न तरह की पेमेंट, नाम-पता बदलवाने और मलबा आदि का शुल्क जमा करना, किसानो द्वारा मुआवजा यदि पत्र देना, प्लाट या घर बेचने की रजिस्ट्री से पहले की सभी औपचारिकताएं आदि शामिल है |
सिस्टम के तहत ई-टेंडरिंग सुविधा को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। जिसके चलते बिड होने के बाद प्रॉपर्टी के अलग-अलग फ्लोर या छोटे हिस्सों की भी बिडिंग हो सकेगी।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment