(Edited by – Mansi)
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला आज ब्राजील में वन हाइपरस्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस फोन से पहले मोटोरोला वन विजन और पावर जैसे स्मार्टफोन्स ग्लोबल लेवल पर पेश किए थे। कंपनी ने इन सभी डिवाइसेज में दमदार फीचर्स दिए हैं। हालांकि, मोटोरोला वन हाइपर की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। वहीं, यह फोन वीवो वी15 प्रो, रियलमी एक्स और रेडमी के सीरीज को कड़ी चुनौती देगा। तो आइए जानते हैं मोटोरोला वन हाइपर की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
आगे पढ़ें
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस फोन की कीमत 15,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक के बीच रखेगी। वहीं, कंपनी ने लॉन्चिंग इनवाइट पर इस डिवाइस का स्केच बनाया है, जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा देखा जा सकता है। इससे पहले मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर XT2027-1 के साथ अमेरिका की टेक साइट पर स्पॉट किया गया था।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फोन में 6.69 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले देगी, जो एनएफसी फीचर सपोर्ट करेगा। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 675 एसओसी के साथ चार जीबी रैम का सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
यूजर्स को इस फोन के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद होगा। दूसरी तरफ इस फोन के यूजर्स 32 मेगापिक्सल के कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.