गौतमबुद्धनगर में लॉकडाउन का कड़ाई से शत प्रतिशत अनुपालन, सोशल डिस्टेंसिंग, कानून.व्यवस्था एवं अपराध नियन्त्रण की समीक्षा करते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि जनपद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया दिए जाने की जरूरत है।
पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए तथा हॉटस्पॉट व संवेदनशील इलाको में फ्लैग मार्च कराया जाए। उन्होने अवैध शराब के विरूद्ध चल रही कार्यवाही को निरंतर आगे भी ओर जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि रमजान के दृष्टिगत पूरी सावधानी व सतर्कता करते हुए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाए। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी हमेशा मुस्तैद रहकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराए तथा रैपिड रेस्पोन्स टीम में तैनात पुलिस कर्मी पीपीई किट पहनें तथा उन्हें उपलब्ध कराई गई सैनिटाइजर का अवश्य प्रयोग करें ।
उन्होने बताया कि जनपद में पर्याप्त संख्या में क्रय केंद्र स्थापित किए गए । उन्होने निर्देश दिए कि यह सुनश्चित किया जाए कि मण्डियों तथा क्रय केंदों पर भीड़ एकत्रित न होने पाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी क्रियान्वयन सख्ती से लागू हो । कोटेदारो की मनमानी पर अंकुश लगानें तथा अनियमितता पर एफआईआर कराने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली, सभी पुलिस उपायुक्तगण, अन्य सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहेे ।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.