कोरोना की दवाई के रिसर्च के लिए अपना शरीर देने के लिये तैयार हूँ : अवधेश आजाद

नॉएडा : आजाद हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के राष्ट्रीय सचिव का कहना है कि अगर हमारी सरकार को कोरोना की दवाई के रिसर्च के लिए मानव शरीर चाहिए तो में अपना शरीर मानव हित में देने के लिऐ तैयार हूँ और अवधेश आजाद कहते है कि मैं रहूं या न रहूं भारत रहना चाहिए। हमारी अगर कोई पहचान है तो वो हमारे देश से है। आज हमारा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो हमे देशवासियो के साथ खड़े रहना होंगे और हर संभव मदद करनी होगी। देश ने हमे बहुत कुछ दिया हे अब लौटने का टाइम है।

Related posts

Leave a Comment