हल्द्वानी, कुलेसरा एवं जलपुरा में ठेली पटरी वालों पर हो रहे अत्याचार : आदित्य भाटी एडवोकेट

ग्रेटर नॉएडा : आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ गौतबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी ने बताया कि पिछले 14-15 वर्षों से कुलेसरा, हल्द्वानी एवं जलपुरा में ठेली पटरी एवं बाजार लगाकर गरीब एवं मजदूर लोग अपना जीवन निर्वाह कर रहे है, परन्तु जब से हमारे देश में कोरोना महामारी आयी है तब से महामारी और लॉकडाउन के चलते ये लोग अपना गुजर बसर नहीं कर पा रहे थे जिससे गरीबी और भुखमरी फैलने के पूरे आसार हो गए थे ,अब सरकार द्वारा भी परमिशन मिल गई है परन्तु पुलिस द्वारा…

ग्राम विकास संगठन ने बैठक कर समस्याओं का समाधान करने की बनाई रणनीति।

नौएडा : ग्राम विकास संगठन गौतम बुद्ध नगर की दूसरी मीटिंग नॉएडा के गांव आगाहपुर मे सोरभ बैसोया के घर हुई मीटिंग की अध्यक्षता सतीश अवाना ने की मीटिंग का मक़सद गांवो की मूल समस्याओं का समाधान कराना और संगठन का विस्तार करना था संगठन के संस्थापक कर्मवीर गुर्जर ने कहा संगठन पूरी मजबूती के साथ गावों की समस्याओं को उठाने का काम करेगा और अथॉरिटी द्रारा उन समस्याओं का समाधान करने का भी काम करेगा संगठन के मुख्य मुद्दे है। जिन्हे जल्द ही संगठन उठाने का काम करेगा पंचायत…

दो दोस्तों ने ठानी कोरोना से लोगो कि जान बचने की।

नॉएडा : समाज में ऐसे कम ही लोग मिलते हैं, जो दूसरों के लिए कुछ करना चाहते हैं । परंतु ऐसा ख्याल दो दोस्त भरत नागपाल और नितिन मल्होत्रा के मन में बहुत समय से था। दोनों दोस्त कुछ अच्छा कर्म करने की इच्छा बहुत समय से रख रहे थे और इस कोविड-19 की महामारी में उन्होंने समाज की बेहतरी के लिए एक प्रयास करने का निर्णय लिया, जिसका नाम है plasmadonor.in । plasmadonor.in एक माध्यम के रूप में काम करता है जहां प्लाजमा के दानकर्ता को प्लाजमा की जरूरत…

प्रदर्शन के बाद बरसात गांव में प्राधिकरण ने सफाई का कार्य किया प्रारंभ।

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गांव बरसात में जलभराव एवं कीचड़ की समस्या के समाधान की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्राधिकरण पर किए गए प्रदर्शन के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने वरिष्ठ प्रबंधक सुभाष चंद्रा के नेतृत्व में टीम ने गांव का दौरा कर समस्या का समाधान करने का कार्य शुरू किया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के बरसात गांव के मुख्य रास्तों में जलभराव एवं कीचड़ की समस्या थी जिस कारण ग्रामीणों…