कोरोना बना दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय घटने का कारण।

नई दिल्ली (श्रुति नेगी) : कोविड -19 की वजहें से दिल्ली के लोगो की सालाना प्रति व्यक्ति आय में छह फीसदी गिरावट देखि गई है। 2020 -21 वर्ष में प्रति व्यक्ति आय 3.54 लाख रूपये हो गई जबकि वर्ष 2019- 20 में प्रति व्यक्ति आय 3.76 लाख रुपये थी। ये सुचना सोमवार को दिल्ली विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण के दौरान पेश की गई थी।
दिल्ली के वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने बयां के मुताबिक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय अभी भी देश की प्रति व्यक्ति आय से तीन गुना है। कोरोना काल में देश की प्रति व्यक्ति आई 1.27 लाख रुपये हो गई है साल 2020-21 के मुताबिक। उन्होंने ये भी कहा की कोरोना का राज्य की आर्थिक स्थिति पर काफी बड़ा आसार पड़ा है।

Related posts

Leave a Comment