दादरी मैं घर के बाहर से बच्चा लापता, उम्र लगभग 3.5 वर्ष

दादरी: बुधवार करीब 10:00 बजे से दक्ष लोहिया पुत्र मुनिंदर लोहिया लापता है जिसकी उम्र लगभग 3.5 वर्ष है यह बच्चा दादरी के वेद विहार कॉलोनी जो कि रेलवे रोड पर स्थित है वहां से लापता है
बच्चे के चाचा अरुण लोहिया ने बताया है बच्चे की माता संगीता रिश्तेदार से अस्पताल में मिलने गई थी घर पर बहन निलेश को छोड़ कर गई थी दरवाजे के पास करीब 3.5 साल का दक्ष आइसक्रीम खा रहा था तभी निलेश किसी काम से घर के अंदर चली गई कुछ देर बाद घर के बाहर देखा तो बच्चा गायब था
जिले का पूरा पुलिस प्रशासन और परिवार व क्षेत्र के लोग दक्ष की तलाश में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं लगता है

कृपया अगर किसी को इस लड़के के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो इस नंबर पर सुचना दे 8882023930


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment