ग्रेटर नोएडा(कपिल कुमार)जागो युवा संगठन एंवम शोशल एक्शन फॉर फोरेस्ट एण्ड एनवायरनमेंट के तत्वावधान मे शिव मन्दिर, श्री सिध्द बाबा धाम, खैरपुर गुर्जर प्रांगण मे किया गया गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर त्रिवेणी रोपण मिशन 2022 का शुभारंभ किया विकास तोगड़ ने बताया नीम, वट ओर पीपल के पेड़ वायु मंडल मे दूसरे पेड़ो की तुलना मे आक्सीजन तो ज्यादातर छोड़ते ही है इनकी आयु भी लम्बी होती है इनसे घनी छाया भी मिलती हैं ओर भूस्खलन रोकने मे भी दूसरे पेड़ो कि तुलना मे अधिक कारगर होते है।…
Day: 30 January 2022
नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा बापू के शहीद दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया
ग्रेटर नोएडा( कपिल कुमार)नेहरू युवा केन्द्र गौतम बुद्ध नगर ब्लॉक बिसरख में ऑनलाइन माध्यम से बापू के शहीदी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और महात्मा गाँधी के बारे में बताया। यह कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी श्रीमती स्निग्धा सिंह के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। साथ ही साथ कैच दी रेन पर व्यापक चर्चा की गई एवं शपथ भी ली गई की हम सब मिलकर वर्षा जल को संचयन करेंगे और भूजल स्तर को बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। कार्यक्रम में…