कोरोना व बदलते मौसम को देखते हुए बच्चों को गर्म कपड़े व उनके परिवार को राशन का वितरण।

नोएडा(कपिल कुमार)
बदलते हुए मौसम व कोरोना की महामारी को देखते हुए एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से चेतना संस्था द्वारा और गौतमबुद्ध नगर पुलिस की मदद से 1000 बच्चों को गर्म कपड़े व 1000 परिवारों राशन वितरण किया गया। यह वितरण एचसीएल फाउंडेशन के द्वारा चल रहे गुरुकुल परियोजना के तहत नोएडा के सात स्थानों पर किया गया जैसे बरौला, सोरखा, सर्फाबाद, सोमबाजार, अघापुर सेक्टर 27 व सेक्टर 16. वितरण के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया गया, जिसके तहत सभी वित्रणकर्ता (पुलिस और चेतना संस्था) ने मास्क सैनिटाइजर और ग्लव्स का प्रयोग किया। वितरण के दौरान महिला थाना सेक्टर 39 से श्री नीरज चौधरी एस0 एच0 ओ0, राजकुमार हैडकांस्टेबल, शुभा रानी कॉन्स्टेबल, अंजू कॉन्स्टेबल, थाना सेक्टर 39 से शिवांग शेखर सब इन्स्पेक्टर और जितेंद्र कॉन्स्टेबल, एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से दिवेन्द्र सिंह हेड कॉन्स्टेबल और भावना कांस्टेबल, सोरखा पी सी आर से मनोज मलिक और विनीत चौधरी व अन्य गौतमबुद्ध नगर पुलिसकर्मी मौजूद थे।

चेतना संस्था के निर्देशक संजय गुप्ता जी ने कहा कि कोरोना में लोगों की जीविका का साधन व काम छूट जाने के कारण परिवारों तक राशन व बच्चों को गर्म कपड़े बहुत अनिवार्य था, जिसके तहत एचसीएल फाउंडेशन की मदद से यह वितरण सम्पन्न हुआ।

Related posts

Leave a Comment