दादरी के लिये नेता नही, बेटा बनकर आया हूँ संजय भैया।

ग्रेटर नोएडा (कपिल कुमार)

दादरी विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजय भैया अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के हेतु पटाड़ी, रसुलपुर, प्यावली, सीधीपुर, चोना, ततारपुर आदि गावों का दौरा किया।
इस दौरान लोगो का भरपूर प्यार मिला। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजय भैया ने डोर टू डोर जाकर विकासवादी विचारधारा की सरकार को वोट के लिए अपील किया। और जनता से अनेक मुद्दों पर चर्चा की । साथ ही संजय भैया ने कहा अब समय आ गया है की इस अन्याय और गुंडाराज को खत्म कर दिया जाए, और केजरीवल को मौका दिया जाए। लोगो के जीवन की भतर बनया जाये।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment