ग्रेटर नॉएडा
देश में हिजाब (Hijab) को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Sadhvi Pragya) भी इस विवाद में कूद गईं हैं. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि देश में किसी को हिजाब पहनने की जरूर नहीं है. उन्होंने कहा कि हिजाब उनको पहनना है, जिनको अपने घर में ही परेशानी है और उनके घर में ही वह संकट में हैं. कर्नाटक समेत देश के कुछ हिस्सों में हिजाब पहनने के पक्ष में और उसके खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गए हैं।
भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ”किसी के साथ कोई बंधन नहीं है. हिंदू इतना श्रेष्ठ, इतना उच्च विचारधारा का और इतना संस्कारी होता है कि हमें कहीं भी हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है. हिजाब उनको पहनना है, जिनको अपने घर में ही परेशानी है, उनके घर में ही वह संकट में हैं, उनके घर में ही वो खतरे में हैं और उनके घर में ही उनकी मर्यादा खतरे में है, इसलिए उनको घर में भी हिजाब पहनना चाहिए. बाहर जहां हिंदू समाज निकलता है, वहां उन्हें हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है और जहां हम ज्ञान प्राप्त करते हैं, जहां अध्ययन होता है, वहां तो बिल्कुल ही नहीं है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.