लखनऊ। समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विधान भवन में आज राज्यसभा सदस्य पद के लिए नामांकन करते राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश की 11 सीट पर दस जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी जयंत चौधरी ने आज विधान भवन में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इनसे पहले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जावेद अली तथा समाजवादी पार्टी समर्थित निर्दलयी प्रत्याशी कपिल सिब्बल पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। विधायकों के संख्या बल के हिसाब से समाजवादी पार्टी तीनों सीट पर जीत दर्ज कर सकती है। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो गई है। भाजपा ने भी रविवार को अपने छह प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। अभी उसके दो प्रत्याशियों का नाम फाइनल होना बाकी है।
राषïट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद जयंत चौधरी आज दिन में विधान भवन में समाजवादी पार्टी गठबंधन के राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जावेद अली और समाजवादी पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कपिल सिब्बल अपना नामांकन पहले ही कर चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़े अखिलेश यादव ने गठबंधन धर्म निभाते हुए आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी को राज्यसभा चुनाव में गठबंधन का प्रत्याशी बनाया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को प्रत्याशी घोषित कर बड़ा सियासी कदम उठाया है। अखिलेश यादव ने भविष्य की संभावनाओं को मजबूती देने केलिए यह फैसला लिया है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.