ग्रेटर नोएडा में प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन द्वारा 24 से 26 जून तक तीन दिवसीय वेदान्त महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा।

प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन द्वारा केसीसी कॉलेज नॉलेज पार्क में 24 से 26 जून तक तीन दिवसीय वेदान्त महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। संस्था के संस्थापक एवम वेदान्त मर्मज्ञ एवम पूर्व सिविल सेवा अधिकारी आचार्य प्रशांत साधको का मार्गदर्शन करेंगे।

प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन संस्था के संस्थापक आचार्य प्रशांत ने बताया कि वर्तमान समय में लोग अपने धर्म को लेकर भ्रमित हैं उन्हें उनके मूल केंद्रीय ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता व उपनिषदों से अवगत ही नही करवाया गया जिसकी वजह से आध्यात्म को लोग जानते ही नही है जबकि अध्यात्म ही जीवन जीने की सरल व सहज विधि है, उन्होंने कहा कि भागदौड़ भरी व्यस्त जिंदगी से लोग अशांत है खास कर युवा पीढ़ी नशे व डिप्रेशन का शिकार हो रही है सही जिंदगी जीनी है तो अध्यात्म की और आना ही होगा इन्ही उद्देश्य को लेकर उनकी संस्था द्वारा घर घर उपनिषद कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई है संस्था का लक्ष्य20 करोड़ घरों में उपनिषद की प्रति निशुल्क उपलब्ध कराने का है यह कार्यक्रम व्यापक स्तर पर चल रहा है। हर माह तीन दिवसीय सत्र भी आयोजित किया जाता है जिसमे वेदान्त के बारे में गहन चर्चा होती है।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment