किसानों के लिए सीईओ ऋतु महेश्वरी ने उठाया महत्वपूर्ण कदम, लीज बैक के लिए लगाएंगे विशेष शिविर।

किसानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण खबर, जरूर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा। कपिल कुमार

ग्रेटर नोएडा में हजारों किसान लीज बैक की समस्या से काफी सालों से परेशान चले आ रही है सालों से प्राधिकरण के चक्कर काट रहे हैं और सिर्फ निराशा लेकर के घर लौट जाते हैं लीज बैक का निस्तारण ना होने के कारण अपने बच्चों का बंटवारा नहीं कर पा रहे अपना घर नहीं बना पा रहे हैं सालों से इंतजार में बैठे हैं की कब उन्हें उनकी जमीन वापस मिलेगी। लेकिन अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने लीज बैक के समाधान की तरफ एक कदम बढ़ाया है लेकिन देखना होगा कितना समाधान हो पाता है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर लीजबैक के लिए किसानों से साक्ष्य/अभिलेख जुटाने को 16 नवंबर से विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्राधिकरण दफ्तर में भूतल पर दोपहर 12 बजे से दो बजे तक शिविर लगाये जाएंगे। एसआईटी जांच के आधार पर जिन 32 गांवों के 1451 किसानों के नाम लीज बैक होने है, इस शिविर में उनके साक्ष्य जुटाए जाएंगे।

दरअसल, लीज बैक में गड़बड़ी की शिकायत पर एसीआईटी की जांच कराई गई थी। उसकी रिपोर्ट के आधार पर शासन ने बीते वर्ष सितंबर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया के 32 गांवों के 1451 किसानों के नाम लीजबैक की अनुमति दे दी है। उसके बाद ही प्राधिकरण की तरफ से लीज बैक के लिए किसानों को पत्र भेजकर साक्ष्य जमा कराने की सूचना दे दी थी, लेकिन कुछ किसानों ने अब तक साक्ष्य जमा नहीं कराए, जिसके चलते प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर भूलेख विभाग 16 नवंबर से प्राधिकरण के भूतल पर दोपहर 12 से 2 बजे तक विशेष शिविर आयोजित करने जा रहा है।

प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने बताया कि 16 नवंबर को डाबरा, फतेहपुर, रसूलपुर राय, खेड़ा चौगानपुर व साकीपुर के प्रकरणों के साक्ष्य जुटाने को शिविर लगेगा। 17 नवंबर को घंघोला, 18 नवंबर को सिरसा व खोदना खुर्द, 21 नवंबर को थापखेड़ा व मकौड़ा, 22 नवंबर को बादलपुर और 23 नवंबर को सादोपुर के लिए शिविर लगेगा। इसी तरह 24 नवंबर को इटेहरा, हैबतपुर, लुक्सर, हजरतपुर, कासना व रोजा याकूबपुर, 25 नवंबर को घोड़ी-बछेड़ा व खैरपुर गुर्जर, 28 नवंबर को रिठौरी, जुनपत व सैनी, 29 नवंबर को चिपियाना खुर्द (तिगरी), जैतपुर वैशपुर, पाली व खानपुर, 30 नवंबर बिसरख जलालपुर, 02 दिसंबर को पतवाड़ी और पांच दिसंबर को एमनाबाद, मायचा, व तुस्याना के किसानों के लिए विशेष शिविर लगेगा। उन्होंने लीज बैक के इन किसानों से निर्धारित तिथियों पर साक्ष्य जमा कराने की अपील की है।

लीज बैक के लिए ये साक्ष्य जमा कराने होंगे

1–लीज बैक के लिए पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र की छायाप्रति
2–नवीनतम खतौनी
3–अर्जित भूमि का प्रतिकर व अतिरिक्त प्रतिकर प्राप्त का नक्शा
5–एक रुपये का एकमुश्त लीजरेंट सहित प्राधिकरण के खाते में जमा धनराशि के चालान की मूल प्रति या एडीएम (एलए) द्वारा कटौती का प्रमाण पत्र
6–लीज बैक किए जाने का प्रार्थना पत्र
7–कृषक का शपथ पत्र
8–कोई वाद या याचिका प्रस्तुत नहीं है और न ही प्रस्तुत की जाएगी, प्राधिकरण की किसी भूमि पर अतिक्रमण नहीं कर रखा है, इसका शपथ पत्र
9–लीज बैक के निर्णय से संतुष्ट हैं तथा अन्य भूमि के लीज बैक की मांग नहीं की जाएगी।
10–100 रुपये का स्टांप पेपर
11–लीज बैक रजिस्ट्रेशन के लिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा किए जाने वाली धनराशि।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment