ग्रेटर नोएडा के स्कूलो के आस-पास गोलचक्करों पर होता है भयंकर जाम, लोग बोले हमे जाम से मुक्ति दिलाओ

ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी ग्रेटर नोएडा शहर के स्कूलों के आस-पास जो गोलचक्कर बने हुए है उन पर सूबह 7 बजे से 8:30 बजे तक स्कूल जाते समय व दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक स्कूल आते समय ज़्यादातर गोलचक्करों में जाम की भयानक स्थिति बनी रहती है। ग़लत दिशा में वाहन भी चलते है जिसमे दुर्घटना का ख़तरा भी बना रहता है जिससे वहा से दिल्ली ,नोएडा अन्य जगह नौकरी आने जाने वाले लोग देरी से पहुँचते है व देरी से घर पहुँचते है। ग्रेटर नोएडा की बहुत…

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ द्वारा फैक्टरी भूखंडों का शिलान्यास किया गया

ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में सेक्टर 29 में बन रहे अपेरल पार्क में सीईओ द्वारा फैक्टरी भूखंडों का शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह नोएडा अपैरल कलस्टर के अध्यक्ष ललित ठकराल सहित बड़ी संख्या में औद्योगिक भूखंडों के आवंटी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय हैं की प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 29 में अपैरल पार्क कलस्टर की स्थापना की गयी है। जिसका कुल क्षेत्रफल 175 एकड़ है। इसमें कुल 89 भूखंड है जिनमें से 81 भूखण्ड आवंटित किए जा चूके हैं तथा 64…