ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन के सहयोग से डायमंड एवं गोल्ड आभूषणों के विक्रेता किसना ज्वेलर्स के संस्थापक घनश्याम ढोलकिया एवं ने मानसरोवर शॉपिंग कंपलेक्स, सेक्टर 18 नोएडा में 10 जरूरतमंद महिलाओं को उनकी आत्मनिर्भरता में चार चांद लगाने के लिए सिलाई मशीन वितरित की। इस कार्यक्रम में नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापक मीनाक्षी त्यागी, निदेशक वनिता सोपोरी, मीडिया प्रभारी अलका वर्मा, सेक्रेटरी अर्चना गुप्ता, पुकार प्रभारी प्रतिमा तिवारी, विधा धारा प्रभारी निरु भान मौजूद रही।
सिलाई मशीन प्राप्त महिलाओं का कहना था कि किसना ज्वेलर्स एवं नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन के हम बहुत आभारी रहेंगे, अब हम इस मशीन के द्वारा परिवार की आजीविका अच्छे से चला सकेंगे। किसना ज्वेलर्स के संस्थापक घनश्याम ढोलकिया की धर्मपत्नी ने नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की पूरी टीम के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों की शिक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.