ग्रेटर नोएडा: 12 निजी स्कूलों की मान्यता पर संकट, आरटीई के तहत दाखिला नहीं देने पर हो सकती है रद्द

ग्रेटर नोएडा, दिव्यांशु ठाकुर

ग्रेटर नोएडा के 12 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द होने का खतरा है क्योंकि ये स्कूल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत दाखिला नहीं दे रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने डिप्टी कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है, जो इन स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब तलब करेगी और फिर शासन को रिपोर्ट भेजेगी।

इन 12 स्कूलों में से छह स्कूलों ने आरटीई के तहत एक भी दाखिला नहीं दिया है, जिससे कुल 228 में से 194 बच्चे चार महीने बाद भी पढ़ाई शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं। शिक्षा विभाग आरटीई के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को दाखिला कराने के लिए लॉटरी के माध्यम से स्कूलों का आवंटन करता है, लेकिन निजी स्कूल मनमानी कर रहे हैं और बच्चों का दाखिला नहीं कर रहे हैं। बीएसए ने ऐसे 12 निजी स्कूलों की जानकारी जिलाधिकारी को सौंपी है।

जिलाधिकारी को बताया गया है कि इन स्कूलों को कई बार नोटिस जारी कर चेतावनी दी जा चुकी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि दाखिला नहीं देने वाले 12 स्कूलों की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय होंगे, जबकि जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी आशीष कुमार और कुमारी मायावती राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्राचार्य छवि सिंह सदस्य होंगी। स्कूलों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब तलब किया जाएगा।

स्कूलों का नाम आवंटित सीट लंबित सीट
बाल भारती पब्लिक स्कूल, सेक्टर-21 नोएडा 46 38
डीपीएस नॉलेज पार्क-5 ग्रेनो वेस्ट 59 41
द मिलेनियम स्कूल, सेक्टर-119 नोएडा 15 15
रामाज्ञा स्कूल, सेक्टर-50 नोएडा 28 28
समसारा द वर्ल्ड एकेडमी, सेक्टर-37 ग्रेनो 14 11
राघव ग्लोबल स्कूल, सेक्टर-122 नोएडा 15 13
दरबारी लाल फाउंडेशन वर्ल्ड स्कूल, जीटा-वन ग्रेनो 10 10
शिव नादर स्कूल, छपरौली बांगर नोएडा 10 8
संस्कार स्कूल, रोजा जलालपुर ग्रेनो वेस्ट 10 10
फॉच्यून वर्ल्ड स्कूल, सेक्टर-105 नोएडा 10 10
आर्मी पब्लिक स्कूल, नोएडा 7 7
ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल, सिरसा ग्रेनो 6 5
कुल 228 194

Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment