Noida: हाईबॉक्स एप से 1000 करोड़ रुपये ठगी मामले में जांच तेज, यूट्यूबर एल्विश, अभिषेक, सौरभ जोशी सहित अन्य को भेजा गया नोटिस

स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने हाईबॉक्स एप के माध्यम से देशभर के 30 हजार से ज्यादा लोगों से 1000 करोड़ रुपये ठगने के मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स, जैसे एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, लक्ष्य चौधरी और सौरभ जोशी को नोटिस जारी किया है। इनसे एप में निवेश के लिए विज्ञापन करवाया गया था।

पुलिस ने मुख्य आरोपी जे. शिवराम को गिरफ्तार कर लिया है, जो चेन्नई के न्यू वॉशरमेनपेट का निवासी है। आरोपी के चार बैंक खातों में 18 करोड़ रुपये सीज किए गए हैं। आईएफएसओ प्रमुख डॉ. हेमंत तिवारी के अनुसार, अब तक 151 शिकायतें मिल चुकी हैं।

जांच के दौरान यह पाया गया कि ठगों ने ईजबज और फोनपे जैसे भुगतान गेटवे का इस्तेमाल किया। शिवराम ने सत्रुल्ला एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से हाईबॉक्स एप को फरवरी 2024 में लॉन्च किया, जिसमें दैनिक 1% और मासिक 30% रिटर्न का झांसा दिया गया। मामले की गहन जांच जारी है।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment