ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति चौक से एक मूर्ति चौक के बीच लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। बृहस्पतिवार को प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने चार मूर्ति चौक, एक मूर्ति चौक और गौड़ सिटी वन व टू के आसपास के मार्गों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसीईओ ने चार मूर्ति चौक को छोटा कर रोड का चौड़ीकरण करने और ऑटो-रिक्शों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा करने के निर्देश दिए। साथ ही, गौड़ सिटी…
Day: 27 December 2024
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालन से पहले ग्रेटर नोएडा की कनेक्टिविटी को मिलेगी मजबूती
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन से पहले गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए सड़क परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। ग्रेटर नोएडा की 130 मीटर रोड, जिसे यहां की लाइफलाइन माना जाता है, को ग्रेनो वेस्ट की 60 और 80 मीटर की सड़कों से जोड़ने की प्रक्रिया तेज हो चुकी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एस सिटी गोल चक्कर से खैरपुर तक जाने वाली 80 मीटर सड़क की बाधाओं को दूर कर लिया है। इस परियोजना के तहत 300 मीटर…