हाथरस जमीन घोटाला: हिमालय इंफ्रा के निदेशक विवेक जैन गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने 23.92 करोड़ रुपये के हाथरस जमीन घोटाले में हिमालय इंफ्रा कंपनी के निदेशक विवेक जैन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी एसीपी प्रथम प्रवीण सिंह की विवेचना के आधार पर हुई। बुधवार को विवेक जैन को मेरठ की एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया।

वर्ष 2019 में बीटा-2 थाने में यमुना विकास प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ पीसी गुप्ता, एसीईओ सतीश कुमार, ओएसडी वीपी सिंह समेत 29 लोगों पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि इन अधिकारियों ने जमीन अधिग्रहण से पहले अपने परिचितों और रिश्तेदारों के माध्यम से किसानों से औने-पौने दामों में जमीन खरीदी। इस प्रक्रिया में हिमालय इंफ्राटेक के निदेशक विवेक जैन और ओएसडी वीपी सिंह के रिश्तेदार संजीव कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

जांच में पता चला कि योजना के अनुसार पांच हेक्टेयर जमीन की जरूरत थी, लेकिन 14.5 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई। आरोपियों ने जमीन की कीमत तीन गुना बढ़ाकर भारी मुनाफा कमाया। मथुरा में भी ऐसा ही घोटाला सामने आया है। पुलिस ने विवेक जैन के अलावा संजीव समेत 12 आरोपियों पर आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Related posts

Leave a Comment