ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह (Police commissioner laxmi singh) के निर्देशन में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा आईजीआरएस पोर्टल (IGRS Portal) पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण के संदर्भ में मुख्यमंत्री उ0प्र0 कार्यालय द्वारा जारी मूल्यांकन रिपोर्ट में माह जनवरी वर्ष 2025 में प्रथम स्थान (first position) प्राप्त किया गया एवं कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के 24 थानों ने प्रथम रैंक प्राप्त की तथा पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु आईजीआरएस सेल की टीम को 21000 रूपये से पुरस्कृत किया गया।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल (जनसुनवाई पोर्टल) पर उच्च स्तर से प्राप्त शिकायती सन्दर्भ का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु माह के प्रत्येक शुक्रवार को समीक्षा की जाती है, जिसके कारण कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा रैकिंग में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण के संदर्भ में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी मूल्यांकन रिपोर्ट में माह जनवरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है एवं कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के 24 थानों द्वारा प्रथम रैक प्राप्त की गई है। इसके पूर्व भी पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर निरंतर 05 माह से प्रदेश में जनशिकायतों के निस्तारण में प्रथम स्थान रहा है।
आईजीआरएस एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसको सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों की शिकायतों और समस्याओं के समाधान के लिए स्थापित किया गया है। इस प्रणाली का उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को एक आसान और प्रभावी समस्याओं के निस्तारण हेतु एक माध्यम प्रदान करना है जिसके माध्यम आम जन मानस अपनी शिकायतें दर्ज कर सकें और उनका त्वरित समाधान प्राप्त कर सकें। उक्त प्रणाली के तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का माह जनवरी में प्रथम रैंक आना एक बड़ी उपलब्धि है। यह नागरिकों की शिकायतों के त्वरित और प्रभावी समाधान का प्रमाण है। जब शिकायतों का समाधान जल्दी और सही तरीके से किया जाता है, तो नागरिकों का प्रशासन पर विश्वास बढ़ता है।
आईजीआरएस पोर्टल पर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के प्रथम स्थान प्राप्त होने पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए आईजीआरएस प्रभारी निरीक्षक उमेश चन्द्र नैथानी व उनकी टीम को जिसमे उप0नि0 रमाशंकर उपाध्याय, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रशान्त यादव, म0है0का0 पूनम वर्मा, का0 अमित कुमार सिह, म0का0 मोनिका चौधरी, का0 विजय सिंह, म0का0 पूजा चौहान को 21 हजार रूपये नकद व प्रशस्ति पत्र निर्गत करते हुए पुरस्कृत किया गया।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.