Greater Noida: देश के युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। अब उन्हें विदेश जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय अपना कैंपस ग्रेटर नोएडा में खोलने जा रहा है। यह कैंपस ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय परिसर स्थित टावर-2 में स्थापित किया जाएगा। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से आए एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल ने प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात कर विश्वविद्यालय की स्थापना की इच्छा जताई। बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने टावर-2 का निरीक्षण किया और चार मंजिल किराए पर लेने की इच्छा जताई।
Greater Noida: एनजी रवि कुमार ने शहर को बताया एजुकेशन हब
प्रतिनिधिमंडल में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री जॉर्ज थिवोस, प्रथम सचिव नैथनियल वेब, Western Sydney University के डिप्टी वाइस चांसलर बिल पैरासिरिस, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मैरिओन जॉन्स, प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम गुप्ता और साउथ एशिया कोलेबोरेशन की लीड रिसर्चर कोपल चौबे शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल का स्वागत एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, ओएसडी एनके सिंह और परियोजना महाप्रबंधक ए.के. सिंह ने किया। सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने कहा कि Greater Noida एजुकेशन हब बन चुका है और यहां की अधोसंरचना छात्रों के विकास के लिए आदर्श है।
देश में रहकर छात्र उठा सकेंगे वैश्विक शिक्षा का लाभ
कैंपस के शुभारंभ से ग्रेटर नोएडा के युवाओं को वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी की वैश्विक शिक्षा का लाभ मिलेगा। छात्र अब देश में रहकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की डिग्री और अनुसंधान में भाग ले सकेंगे। Western Sydney University स्थानीय उद्यमियों की आवश्यकताओं के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षण देने में भी सहायक बनेगा। बैठक के अंत में प्रतिनिधिमंडल को स्मृति स्वरूप पौधे भेंट किए गए। Greater Noida प्राधिकरण और विश्वविद्यालय दोनों जल्द ही अंतिम निर्णय की घोषणा कर सकते हैं।
चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube
ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter
Watch This Video
मुसलमान दरी बिछाएंगे… लालू राज करेंगे’, दामाद आयोग वीडियो पर गरमाया सियासत
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.