Ravindra Jadeja: एजबेस्टन टेस्ट में जडेजा-गिल की धमाकेदार साझेदारी से इंग्लैंड के गेंदबाज बेहाल

Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test)  मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। रवींद्र जडेजा और कप्तान शुभमन गिल की दमदार साझेदारी ने अंग्रेज गेंदबाजों की नींद उड़ा दी। Shubman Gill ने पहले से ही शतक जड़कर पिच पर पैर जमा लिए थे, वहीं जडेजा ने आकर तेजी से रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर इंग्लिश गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला इंग्लैंड के लिए भारी पड़ता दिखा। पहले सेशन में इंग्लिश गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए।

Ravindra Jadeja: दूसरे दिन में जमकर बोला बल्ला 

Edgbaston Test के दूसरे दिन के पहले सत्र में जडेजा का बल्ला खूब बोला। हालांकि सेशन के अंतिम 15 मिनटों में वह संयम खो बैठे और आउट हो गए, लेकिन 89 रन की शानदार पारी खेलकर वह टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे। उन्होंने आलोचकों को अपने बल्ले से करारा जवाब दिया। वहीं गिल और Ravindra Jadeja की जोड़ी ने पांचवें विकेट के बाद 200 से ज्यादा रन की साझेदारी की और स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया। इससे पहले नितीश रेड्डी 211 रन के स्कोर पर आउट हुए थे।

Shubman Gill ने रचा इतिहास, तेंदुलकर के बाद बने दूसरे खिलाड़ी

शुभमन गिल ने इस पारी में इतिहास रच दिया। उन्होंने इंग्लैंड में 150+ टेस्ट स्कोर बनाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बनने का गौरव प्राप्त किया। इससे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर ने 23 साल की उम्र में किया था, जबकि गिल अब 25 के हैं। इतना ही नहीं, गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआती 138 पारियों में कोहली के 5503 रनों को पछाड़ते हुए उनसे आगे निकल गए। Ravindra Jadeja और शुभमन गिल की पारी से लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 416 रन रहा, जिसमें Shubman Gill 168 रन और वॉशिंगटन सुंदर 1 रन पर नाबाद थे।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment