गौतम बुद्ध नगर | श्रुति नेगी :
उम्मीद संस्था ने गांव दुजाना में उत्तम स्वास्थ्य और मानव कल्याण के लिए हवन पूजा का आयोजन किया। इसमें संस्था के सदस्यों ने ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से हिस्सा लिया। उम्मीद संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर एवं जागेश कुमार ने बताया कि संस्था लगातार क्षेत्र में वायु शुद्धिकरण के लिए हवन करा रही है।
संस्था से जुड़े मास्टर हुकम सिंह आर्य गांव दुजाना में औसतन एक हवन रोज करते हैं और लोगों को भी वायु शुद्धि हवन कराने के लिए प्रेरित करते हैं उन्होंने ये भी कहा की कोरोना जैसे महामारी से निजात पाने के लिए प्रत्येक घर में वायु शुद्धि हवन करने के लिए प्रत्येक भारतीय को संकल्प लेना चाहिए।
भारतीय किसान यूनियन अबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने बताया कि संस्था क्षेत्र में लगातार प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए हवन पूजा करती रहती है संस्था के संरक्षक मास्टर ब्रह्म सिंह एवं जयपाल सिंह नागर ने कहा की “हवन करने से वातावरण में संक्रमण फैलाने वाले जीवाणुओं नष्ट हो जाते हैं और आसपास के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।”
मुख्य रूप से रामपाल सिंह, मास्टर ब्रहम सिंह, जयपाल सिंह संजीव, अग्निवेश, जागेश कुमार, मास्टर हुकम सिंह आर्य, चौधरी गुरूजी मुकद्दाम, जुल्फी सिंह, राजकुमार रूपबास, महेंद्र सिंह, अंकित, अरुण, टुकू, अनविका, आव्या प्रियांशी, दीपांशी, शुभम, वरुण, दक्ष, अभय प्रताप आदि संस्था के लोग ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से अपनी उपस्थिती दर्ज कराई।
समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें और शेयर करेंDiscover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.