- सेक्टर में दुकानें, सार्वजनिक शौचालय व नियमित कूड़ा उठवाने के दिए निर्देश
- संबंधित विभागों को शिकायतों को निस्तारित कर 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा
ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने बुधवार को सेक्टर म्यू -2 का निरीक्षण किया। एसीईओ ने परियोजना विभाग को सेक्टर म्यू टू में सामुदायिक केन्द्र व दुकानें जल्द बनाने के निर्देश दिए।
प्राधिकरण की एसीईओ सुबह करीब 8.30 बजे सेक्टर म्यू टू पहुंच गईं। इस दौरान प्राधिकरण का संबंधित स्टाफ और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने सेक्टर की समस्याओं से एसीईओ को अवगत कराया। एसीईओ ने परियोजना विभाग को सेक्टर में सामुदायिक केंद्र और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए दुकानों का निर्माण कराने के निर्देश दिए। पार्किंग के लिए खाली स्थान को विकसित करने के भी निर्देश दिए। सेक्टर म्यू टू के मेन गेट के पास सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा सेक्टर के अंदर से नियमित रूप से कूड़ा उठाने व सफाई कराने, सफाई कर्मियों की सूची आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराने, सेक्टर के मुख्य द्वार पर सूचना पट्ट लगवाकर प्राधिकरण के संबंधित स्टाफ का नाम, पदनाम व मोबाइल नंबर लिखवाने, पार्कों में लगे झूलों व जिम की मरम्मत कराने, झूले व ओपन जिम के उपकरण न होने पर नए लगवाने, खाली प्लॉट की सफाई आदि के लिए निर्देश दिए। एसीईओ मेधा रूपम ने बताया कि इन सभी शिकायतों का निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.