ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार) : उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त अधिकारी बड़े स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं। इस कार्य में महिला अपराध से संबंधित पोक्सो एक्ट के तहत गहन पैरवी करने पर वर्तमान तक माननीय न्यायालय के द्वारा 56 लोगों को सजा सुनाई जा चुकी है इस कार्य में जिन अधिकारियों एवं शासकीय अधिवक्ताओं की अहम भूमिका रही है उन्हें आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय सेक्टर 108 नोएडा में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला के द्वारा सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिन अभियोजन अधिकारियों एवं शासकीय अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया है उसमें उमेश चन्द त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक अभियोजन गौतमबुद्धनगर, छविरंजन द्विवेदी, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी गौतमबुद्धनगर, महिन्द्र सिंह, अभियोजन अधिकारी गौतमबुद्धनगर, प्रेमलता यादव, सहायक अभियोजन अधिकारी गौतमबुद्धनगर, सोनिका, सहायक अभियोजन अधिकारी गौतमबुद्धनगर, ब्रहमजीत भाटी, जिला शासकीय अधिवक्ता गौतमबुद्धनगर, सुखवीर सिंह, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता गौतमबुद्धनगर, नीटू विश्नोई, विशेष लोक अभियोजक (पोक्सो) गौतमबुद्धनगर, जयप्रकाश भाटी, विशेष लोक अभियोजक (पोक्सो) गौतमबुद्धनगर सम्मिलित हैं इसके अलावा महिला अपराध से संबंधित अच्छा कार्य करने पर पुलिस कमिश्नर के द्वारा पुलिस अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.