डीएसपी रघुनाथ प्रताप सिंह ने कहा मैं हेलमेट मैन का फैन हूं।

बिहार(अशोक तोंगड़) : कैमूर जिला रामगढ़ थाना सिसोड़ा में समाजसेवी प्रदीप कुमार सिंह ने कबड्डी खेल का आयोजन किया था आज फाइनल मुकाबला था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी रघुनाथ प्रसाद सिंह थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह और हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया. जीतने वाली टीम को हेलमेट मैन ने सभी खिलाड़ियों को हेलमेट देकर जागरुक किया और कहा यह आपके जीवन सुरक्षा की ट्रॉफी है जो जीवन के खेल में हमेशा जितने में सुरक्षा का सहयोग देगी. प्रतिवर्ष हम हजारों खिलाड़ी खो देते हैं सड़क दुर्घटना में जो खिलाड़ियों के सर में हेलमेट नहीं होने से. इसलिए जब भी अपने घर से निकले बाइक पर बैठते वक्त सर पर हेलमेट होना जरूरी है ताकि आप सुरक्षित खेल के मैदान में पहुंच सकें. हेलमेट मैंन ने यह भी कहा 4 साल के बच्चे को ऊपर हेलमेट का नियम लागू है. कोई भी सामाजिक संस्था या स्कूल खेल प्रतियोगिता का आयोजन करें तो खिलाड़ियों को ट्रॉफी के बीच हेलमेट देने का भी नियम बनाएं ताकि समाज के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े।
डीएसपी रघुनाथ प्रताप सिंह खिलाड़ियों और दर्शकों का हौसला बढ़ाया खेल और शिक्षा के प्रति और अपने बचपन को याद करते हुए पलों को कहां मुझे भी अपने बचपन में जाने का मन करता है ताकि मैं फिर से खेल सकूं. थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने स्वास्थ्य और योगा के प्रति ध्यान देने का मंत्र दिया. समाजसेवी प्रदीप कुमार सिंह क्षेत्र के युवाओं के साथ एक गार्जियन की भूमिका निभाते हैं बच्चों के बीच हमेशा शिक्षा और खेल के प्रति जागरूक करते रहते हैं.
खेल प्रतियोगिता में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें अंबेडकर क्लब और गुप्ता क्लब ने फाइनल में जगह बनाई. दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जीत अच्छे अंक से अंबेडकर क्लब की हुई. जीतने के बाद सभी खिलाड़ियों ने हेलमेट पाकर खुशी से खेल मैदान में झूमने लगे।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment