Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में हेल्थ और एजुकेशन को मिला बूस्ट! चार अस्पताल और छह शिक्षण संस्थानों की स्कीम लॉन्च

- sakshi choudhary
- 21 Jul, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं (Health care India) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चार अस्पताल और छह शैक्षणिक संस्थानों के लिए नई स्कीम लांच की है। शहर के बाहरी क्षेत्रों जैसे म्यू, ओमीक्रोन, नॉलेज पार्क 2 और 5 में अस्पतालों और संस्थानों की मांग को देखते हुए यह योजना तैयार की गई है। प्राधिकरण (GNIDA) ने संबंधित भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से करने का निर्णय लिया है, जिसकी अंतिम तिथि 16 अगस्त 2025 तय की गई है।
Greater Noida: इन सेक्टरों से की जाएगी भूखंड आवंटन
इस स्कीम के तहत अस्पतालों के लिए जिन चार सेक्टरों में भूखंड आवंटन किया जाएगा, उनमें सेक्टर म्यू, ओमीक्रोन 1ए, नॉलेज पार्क 5 और नॉलेज पार्क 2 शामिल हैं। इन भूखंडों का आकार 1000 वर्गमीटर से लेकर 25852 वर्गमीटर तक है, Health care India के अंतरगत जिससे विभिन्न स्तर के अस्पतालों की स्थापना संभव हो सकेगी। इससे ग्रेटर नोएडा के निवासियों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
नॉलेज पार्क 5 होंगी वोकेशनल ट्रेनिंग
वहीं Greater Noida में शैक्षणिक और वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थानों के लिए सभी छह भूखंड नॉलेज पार्क 5 में आवंटित किए जाएंगे। इनमें सबसे बड़ा भूखंड 4002 वर्गमीटर का है। यह पहल क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं को बेहतर भविष्य की दिशा में तैयार करने में सहायक साबित होगी। प्राधिकरण (GNIDA) की यह स्कीम न केवल सामाजिक ढांचे को मजबूत करेगी, बल्कि निवेश और रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *